








बीकानेर Abhayindia.com श्रद्धालुओं को पूनरासर हनुमानजी के दर्शन के लिए अभी थोड़े दिन और इंतजार करना पड़ेगा।
श्रीडूंगरगढ़ तहसील क्षेत्र में स्थित पूनरासरधाम फिलहाल 30 सितंबर तक आमजन के लिए बंद रहेगा। इसका निर्णय मंदिर श्री पूनरासर हनुमानजी पुजारी ट्रस्ट ने जिला प्रशासन के साथ वार्ता करने के बाद किया है।
पुजारी महावीर बोथरा ने बताया कि राज्य सरकार ने धार्मिक स्थल सात सितंबर को खोलने के निर्देश जारी कर रखें। इसको देखते हुए शनिवार को जिला प्रशासन के साथ पुजारी ट्रस्ट ने वार्ता की, तो प्रशासन ने कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए फिलहाल मंदिर नहीं खोलने के लिए कहा, इसके बाद पुजारी ट्रस्ट ने यह निर्णय किया है।
शनिवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की मौजूदगी में हुई वार्ता में डूंगरगढ़ एसडीएम विजय बाफना, पवन कुमार बोथरा सहित पुजारी ट्रस्ट के सदस्य शामिल हुए।





