Monday, December 23, 2024
Hometrendingनिरीक्षण में खुली इन 10 सरकारी दफ्तरों की पोल, पूरे 'कुएं में...

निरीक्षण में खुली इन 10 सरकारी दफ्तरों की पोल, पूरे ‘कुएं में भांग’…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com प्रदेश की राजधानी जयपुर के सरकारी दफ्तरों में लगता है पूरे कुएं में भांगवाली कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है। एआरडी ने बुधवार सुबह एक साथ सचिवालय के बाहर 10 दफ्तरों में आकस्मिक निरीक्षण किया तो करीब 59 प्रतिशत अधिकारी-कर्मचारी नदारद मिले। इससे पहले बीते दिनों सचिवालय (Secretariat) में भी आकस्मिक निरीक्षण के दौरान 70 प्रतिशत कार्मिक गैरहाजिर थे।

इस बीच बुधवार को एआरडी के निरीक्षण में आरटीओ कार्यालय के 90 प्रतिशत राजपत्रित अधिकारी और 83 प्रतिशत अराजपत्रित कर्मचारी नदारद मिले। आरटीओ राजेन्द्र वर्मा भी कार्यालय में नहीं थे। एआरडी के दल ने इसके अलावा अरण्य भवन, वाणिज्यिक कर, महिला अधिकारिता, प्रदूषण नियंत्रण मंडल, राजस्थान सडक़ विकास निगम, पाठ्य पुस्तक मंडल, राजस्थान सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण, राजस्थान आजीविका मिशन और भू-जल विभाग में औचक निरीक्षण कर हाजिरी रजिस्टर जब्त किए।

सीएम गहलोत के बयान के बाद सुलग रहा सवाल- डूडी को किसने भड़काया?

ऑर्डर-ऑर्डर : शेखावत के परिजनों को 30 दिन में खाली करना होगा बंगला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular