Thursday, January 23, 2025
Hometrendingपेपर लीक मामले को लेकर बीकानेर में राजनीति तेज, विरोध प्रदर्शन, पुतला...

पेपर लीक मामले को लेकर बीकानेर में राजनीति तेज, विरोध प्रदर्शन, पुतला दहन किया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से आयोजित वरिष्‍ठ अध्‍यापक परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले को लेकर भाजपा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने सोमवार को कलक्‍ट्रेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला से इस्तीफा मांगा तथा पुतला भी जलाया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

भाजपा युवा मोर्चे के शहर अध्यक्ष वेद व्यास और देहात अध्यक्ष जसराज की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री का पुतला दहन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मोहन सुराना ने कहा कि ये सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। पिछले कुछ सालों में ही कई बार पेपर लीक हो गए। ऐसी सरकार को पद छोड़ना चाहिए। भाजपा नेता अशोक प्रजापत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया है।

आरएलपी के कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। आरएलपी के प्रवक्ता डॉ. विवेक माचरा और जिलाध्यक्ष दानाराम ने पेपर लीक मामलों में कांग्रेस सरकार के मंत्रियों के शामिल होने का आरोप लगाया। माचरा ने कहा कि मुख्यमंत्री एक तरफ युवाओं के लिए घोषणाएं कर रहे हैं और दूसरी तरफ उनकी सरकार पेपर लीक कर युवाओं के साथ मजाक कर रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular