बीकानेर Abhayindia.com साइबर फ्रॉड के बढते मामलों को देखते हुए बीकानेर पुलिस ने अनोखी पहल की है। पुलिस ने व्हाटसअप और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से साइबर फ्रॉड के खिलाफ अभियान (Campaign Against Cyber Fraud By Bikaner Police) शुरू किया है।
इस अभियान के तहत पुलिस विभाग में आला अधिकारियों से लेकर सिपाही भी शामिल हुए है। ये सभी आमजन को साइबर फ्रॉड से सचेत करने के लिए आज सोशल मीडिया पर स्टेटस लगा रहे हैं। इसके अलावा साइबर फ्रॉड से बचने से संबंधित संदेश और हेल्पलाइन नंबर आमजन तक पहुंचाए जा रहे हैं। इस काम में बीकानेर पुलिस की साइबर क्राइम रेस्पॉंस सेल पुरजोर तरीके से काम कर रही है। सेल के प्रभारी रमेश सर्वटा ने बताया कि साइबर फ्राॅड के प्रति आमजन में जागरूकता बढाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आमजन भी बडी संख्या में साइबर फ्रॉड से संबंधित संदेश का स्टेटस लगा रहे हैं।