Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingबीकानेर में होली पर हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस ने बनाया...

बीकानेर में होली पर हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस ने बनाया खास प्‍लान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में होली की रंगत परवान पर है। इस अवसर पर कानून एवं व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी कड़े बंदोबस्त किए है। पुलिस ने हुड़दंगियों से निपटने के लिए जिलेभर में जगहजगह नाकाबंदी और स्थायी पिकेट तैनात कर दी है। इसके अलावा संवेदनशील इलाकों और गांवों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। शहर में घोड़ों से भी गश्त की जाएगी। एसपी तेजस्विनी गौतम ने सभी अधिकारियों को शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर सख्‍ती बरतने को कहा है। इसके लिए दुपहिया व चौपहिया वाहन चालकों की ब्रीथ एनेलाइजर से जांच करने को कहा गया है।

पुलिस के मुताबिक, जिलेभर में होली के मौके पर करीब एक हजार से ज्यादा पुलिस जवान व अधिकारी तैनात रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार के साथसाथ लूणकरनसर, खाजूवाला, कोलायत, नोखा, श्रीडूंगरगढ़ सीओ सहयोगी रहेंगे। शहर में एएसपी सिटी हरिशंकर यादव का सहयोग सदर और सिटी सीओ करेंगे। इसके अलावा 15 सीआई, 10 एसआई, 37 एएसआई, 42 हैडकांस्टेबल एवं 249 कांस्टेबल एवं 48 महिला कांस्टेबल, आरएसी के 107 जवान एवं होमगार्ड के 250 जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं।

होली की पूर्व संध्या से लेकर होली होने तक पुलिस की टीमें ग्रामीण व शहरी इलाकों में गश्त पर रहेंगी। हर चौराहे व मार्ग पर होगी जांच इन पर होगी कार्रवाई गुब्‍बारा फेंकने, अफवाह फैलाने, रंग फेंकने और जबरन रंग लगाने वालों पर कार्रवाई होगी। इसके अलावा राहगीरों को परेशान करने वालों व हुड़दंग मचाने वालों पर भी नजर रहेगी। 

विधायक सुमित गोदारा ने विधानसभा में उठाया 300 करोड़ रुपए के घोटाले का मामला, कहा- कोई कार्रवाई नहीं हुई…

बीकानेर में अतिक्रमण हटने पर मिलेगी नए कॉलेज के लिए जमीन, न्‍यास ने शुरू कर दी कवायद

राजस्‍थान : मार्च में अबकी बार रहेगी मई-जून जैसी गर्मी, पारा जाएगा 40 पार…

गणगौर मेले के उपलक्ष्य में, 24 मार्च को आधे दिन का अवकाश घोषित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular