








बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। पीबीएम की शिशु अस्पताल में बुधवार को सुरक्षा कर्मियों ने एक महिला को बच्चा चुराने के संदेह में पकड़ा। महिला से पूछताछ करने एवं अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखने पर पता चला कि वह पॉकेट चुरा रही थी।
पीबीएम सुरक्षा अधिकारी प्रभुसिंह ने बताया कि एक महिला को शिशु अस्पताल में घूमते देख संदेह होने पर सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ कर पूछताछ की। संतोषजनक जबाव नहीं देने पर पुलिस को सूचना कर अस्ताल के सीसीटीवी कैमरे चैक किये गए। जिसमें महिला पॉकेट चुराते नजर आ रही थी। पुलिस पीबीएम पुलिस चौकी में महिला से पूछताछ की जा रही है।





