








बीकानेर abhayindia.com उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को राजकीय विधि महाविद्यालय बीकानेर परिसर में कोरोना जागरूकता अभियान के अंतर्गत जनहित में जागरूकता के पोस्टर एवं बैनर का विमोचन किया।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने सभी कर्मचारियों का आह्वान किया कि कोरोना से बचाव के उपाय की जानकारी आमजन तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाए तथा सोशियल डिस्टेडिंग की पालना करते हुए अपने अपने क्षेत्र में मास्क लगाने, हाथों को सैनिटाइज करने, 6 फीट की दूरी रखने के संदर्भ में लोगों में जागरूकता पैदा करने में अपनी भूमिका अदा करें।
बीकानेर में कोरोना मरीजों के भोजन में गुणवत्ता के लिए मंत्री डॉ. कल्ला ने दिए ये निर्देश…
इसके लिए विधि महाविद्यालय द्वारा जारी कोरोना से बचाव के संदर्भ में जानकारी प्रदान करने वाले बैनरों को सार्वजनिक स्थानों पर लगाकर राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के को गति प्रदान करें।
बीकानेर में फीस माफी के लिए अभिभावक पहुंचे स्कूल…देखें वीडियो….
बीकानेर में दो ट्रकों के बीच भीषण भिड़ंत में तीन की मौत
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर भगवानाराम बिश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार महाविद्यालय में 21 से 30 जून तक विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा कोरोना जागरूकता अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेगा । इस अवसर पर महाविद्यालय में गणमान्य व्यक्तियों के साथ महाविद्यालय की सहायक आचार्य कुमुद जैन, पूजा छींपा, मल्लिका परवीन, किशनलाल, रेखा आचार्य, डॉक्टर शिव शंकर व्यास, डॉ कुलदीप सिंह, श्रीमती मीनाक्षी कुमावत, संजय पुरोहित, पीयूष अरोड़ा, मोहम्मद अनवर, शायर देवी एवं विनोद उपस्थित थे।
बीकानेर में फिर से लॉकडाउन की खबर फेक न्यूज़, जांच के निर्देश





