Wednesday, April 23, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में पायलट के दौरों और सभाओं से सियासी कोल्‍ड वार की...

राजस्‍थान में पायलट के दौरों और सभाओं से सियासी कोल्‍ड वार की आहट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में सियासी कोल्‍ड वार की आहट तेज हो गई है। पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट 16 जनवरी से फील्‍ड में उतर रहे हैं। पायलट पांच दिन तक अलगअलग जिलों में सभाएं करने जा रहे हैं। इसी के चलते सियासी चर्चा का बाजार भी गर्म हो रहा है। पायलट की सभाओं की शुरूआत 16 जनवरी को नागौर के परबतसर से होने जा रही है। किसान सम्‍मेलन के नाम पर होने वाली इस सभा के बाद पायलट 17 जनवरी को हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में सभा करेंगे।

इसी तरह 18 जनवरी को झुंझुनूं के गुढ़ा, 19 जनवरी को पाली के सादड़ी में किसान सम्मेलन सभा करेंगे। इसके बाद 20 जनवरी को जयपुर के महाराजा कॉलेज में पायलट की सभा रखी गई है। इधर, मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत 16 और 17 जनवरी को जयपुर में सरकार के चार साल के कामकाज और आगे की रणनीति पर चिंतन शिविर कर रहे हैं। बहरहाल, विधानसभा बजट सत्र शुरू होने से पहले राजस्‍थान कांग्रेस में अंदरुनी सियासत गर्माने वाली है। बजट सत्र से पहले पायलट के फील्ड में उतरने को राजनीतिक विश्‍लेषक शक्ति प्रदर्शन से जोड़कर देख रहे हैं।

आपको बता दें कि हाल में पायलट की राहुल गांधी से मुलाकात हुई है। इसके साथ ही उनके लगातार पांच जिलों के दौरों का कार्यक्रम सामने आने के बाद सियासी चर्चा तेज होनी भी लाजमी है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular