





बीकानेर Abhayindia.com लॉकडाउन के कारण पिछले 3 माह से फोटोग्राफी के क्षेत्र में काम करने वाले लोग भी आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। ऐसे में इनकी मदद के लिए बीकानेर में फोटोग्राफर वेलफेयर सोसाइटी का गठन किया गया है। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से परेशान फोटोग्राफर लाइन के साथियों का मदद करना है।
इनके लिए 4 जून से राशन किट वितरण का काम शुरू किया गया। इसमें प्रथम दिन रामलाल सूरज देवी रांका ट्रस्ट, दूसरे दिन त्रिनेत्र ग्रुप, तीसरे दिन बीकानेर फाउंडेशन एवं चौथे दिन बीकानेर उद्योग संघ द्वारा राशन किट उपलब्ध कराई गई। फोटोग्राफर वेलफेयर सोसाइटी ने इनका वितरण जरूरतमंद को किया है। 4 दिन में सोसाइटी ने 225 राशन किट का वितरण किया है। सोसायटी के अध्यक्ष मनीष पारीक ने बताया कि अब बड़ी किटों का भी वितरण किया जाएगा, जिसके लिए फोटोग्राफी व्यवसाय के भामाशाह से मदद ली जाएगी।






