बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा ई-सखी योजना के अन्तर्गत दिनांक मंगलवार एवं बुधवार को दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन बीकानेर के रवीन्द्र रंगमंच में सम्पन्न हुआ। राज्य सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के इलेक्ट्रोनिक सेवा प्रदायगी के प्रयास में अधिक से अधिक लोगों को जोडऩे एवं डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महात्वाकांक्षी पहल के रूप में ई-सखी योजना आरम्भ की गई है।
कार्यक्रम में रानी बाजार स्थित रेस ऐज्यूकेशन सेंटर के निदेशक फूलचंद बांठिया ने ई-सखी तथा कृतिका ने राज धरा ऐप्प के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया। प्रशिक्षण में क्विज एवं प्रस्तुतीकरण के आधार पर रेस कम्प्यूटर ऐज्यूकेशन के निदेशक फूलचन्द बांठिया एवं काउन्सलर कृतिका बाहेती को तृतीय स्थान पर आने पर सम्मानित किया गया।