जयपुर Abhayindia.com राजस्थान की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान बहुचर्चित फोन टैपिंग केस में नया अपडेट सामने आया है। इस मामले में पूर्व सीएम अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी रहे लोकेश शर्मा ने ऑडियो टेप वायरल होने से संबंधित पेन ड्राइव, लैपटॉप व मोबाइल दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दिए।
इसके साथ ही शर्मा ने एक बार फिर दोहराया कि उन्हें ऑडियो टेप तत्कालीन मुख्यमंत्री गहलोत ने सौंपे और सबूत नष्ट करने को कहा, जो नष्ट नहीं किए। शर्मा ने गुरुवार देर रात वीडियो वायरल कर मीडिया को बताया कि 16 जुलाई 2020 को ऑडियो टेप का पेन ड्राइव गहलोत ने उन्हें सौंपा और वायरल करने को कहा। ओएसडी के नाते उन्होंने पेन ड्राइव से ऑडियो लेपटॉप में कॉपी की और फिर उसे मोबाइल से वायरल किया, ये तीनों डिवाइस उन्होंने गुरुवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत ने उनका उपयोग किया। साथ ही, उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि यह बयान भाजपा या कांग्रेस के किसी नेता के दवाब में दिया है। आपको बता दें कि शर्मा के इस ताजा बयान के बाद पूर्व सीएम गहलोत की मुश्किलें बढ़ सकती है।