Friday, May 3, 2024
Hometrendingफगोत्सव: मंदिर में ठाकुरजी को खेलाई पुष्पों की होली...

फगोत्सव: मंदिर में ठाकुरजी को खेलाई पुष्पों की होली…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com हनुमान हत्था क्षेत्र में स्थित बारह महादेव मंदिर परिसर में महिलाओं ने आज फागोत्सव मनाया। इस मौकेे पर बाल गोपाल ठाकुरजी को पुष्पों से होली खेलाई गई।

पुष्करणा महिला मंडल,अन्तरराष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन और प्रेरणा फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में हुए फाग उत्सव, धमाल व होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी रही। फागोत्सव के दौरान महिलाओं ने राधा-कृष्ण की सजीव झांकी निकाली, महिलाओं ने ठाकुरजी को फाग भजनों से रिझया।

अर्चना थानवी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी बाल-गोपाल की झांकी सजाई गई और उन्हें पुष्पों की खेलाई गई। सविता गौड़ ने बताया कि कृष्ण राधा की सजीव झांकी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी ४० महिलाओं को पुष्करणा महिला मंडल ने पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम में पूनम जोशी,ऋतु मित्तल,चंदा गुप्ता,मीना आसोपा,,सुरभि अग्रवाल, रेणु शर्मा,मंजू शर्मा, पार्वती शर्मा,प्रीति राठौर ने फाग गीतों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर बच्चों को रंग,गुलाल और पिचकारियां वितरित की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular