बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। पीटीईटी एवं बी.ए. बीएड/बीएससी बीएड परीक्षा 2019 के लिए आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई। पीटीईटी समन्वयक डॉ. एन. के. व्यास ने सूचित किया कि राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष के लिए पीटीईटी 2019 परीक्षा का दायित्व राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर को दिया गया है। परीक्षा फॉर्म भरने के लिए विज्ञप्ति गत 9 फरवरी को जारी कर दी गई थी। गुरुवार शाम पांच बजे तक पीटीईटी के लिए 1215 तथा बी.ए. बीएड/बीएससी बीएड के लिए 305 आवेदन प्राप्त हो गए।
परीक्षा के लिए सूचना केन्द्र ने भी गुरुवार सुबह दस बजे से कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है। पीटीईटी 2019 के संबंध में सूचना केन्द्र में प्रतिदिन सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक सूचना प्राप्त की जा सकती है। डॉ. व्यास ने बताया कि जो विद्यार्थी इस वर्ष किसी भी विश्वविद्यालय की बीए, बीएससी, बीकॉम तृतीय वर्ष परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं, वे भी पीटीईटी 2019 के लिए आवेदन के पात्र है। इस वर्ष उच्च माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र 4 वर्षीय बी.ए. बीएड/बीएससी बीएड पाठ्यक्रम के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
पुलवामा में फिदायीन हमला, 30 जवान शहीद, मोदी ने कहा बेकार नहीं जाएगी शहादत