Friday, April 26, 2024
Homeबीकानेरकार्मिक बोले: ग्रेड पे बढ़ाए सरकार, संगठन ने धरना देकर जताया रोष...

कार्मिक बोले: ग्रेड पे बढ़ाए सरकार, संगठन ने धरना देकर जताया रोष…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ग्रेड पे नहीं बढ़ाने पर रोष जताया है। संगठन के तत्वावधान में रविवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के समक्ष धरना देकर विरोध जताया गया।

संगठन के प्रदेशाध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य ने रोष जताते हुए कहा कि ग्रेड पे सहित पांच सूत्रीय मांग पत्र को लागू करने की मांग लंबे अर्से से करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार के कान पर जू तक नहीं रेंग रही। इसके विरोध में आज प्रदेशव्यापी आह्वान पर धरना दिया गया है।

संघ के प्रदेश संरक्षक मदन मोहन व्यास ने कहां की समस्त विभागों के मंत्रालयिक कर्मचारियों को एकजुट होकर आंदोलन की राह पकडऩी पड़ेगी संरक्षक राजेश व्यास ने कहां की वर्ष 2013 के आंदोलन में संघर्ष समिति के साथ राजस्थान सरकार की ओर से किए गए समझोते की पालना सरकार अविलंब करें।

इन मांगों को लेकर रोष… 

राजस्थान स्टेट के आधार पर कनिष्ठ सहायक का ग्रेड पे 3600 करने, राजस्थान राज्य मंत्रालय कर्मचारी संघर्ष समिति एवं राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2013 में हुए समझौते के अनुरूप मंत्रालयिक संवर्ग के राजपत्रित एवं अराजपत्रित पदों का नवीन सृजन करने, शासन सचिवालय एवं अधीनस्थ कार्यालयों में कार्यरत मंत्रालयिक संवर्ग के अराजपत्रित एवं राजपत्रित पदों में व्याप्त असमानता को दूर करते हुए पद, पदोन्नति प्रावधान एवं वेतन में समानता की जाए।

वेतन वसूली की अधिसूचना को तत्काल प्रभाव से प्रतिहारित की जाए, शिक्षा विभाग के निदेशालय सहित समस्त राज्य स्तरीय, संभाग स्तरीय, जिला स्तरीय, एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों से शैक्षिक संवर्ग के स्टाफ अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक, व्याख्याता एवं समक्ष पदों को समाप्त किया जाए।

यह हुए शामिल

संभाग अध्यक्ष कमल नारायण आचार्य प्रदेश संस्थापक मदन मोहन व्यास, जिला अध्यक्ष अवि कांत पुरोहित, जिला प्रचार मंत्री मनीष विधानी आदि धरने में शामिल हुए।

वहीं राजेंद्र शर्मा मनीष विधानी,जितेंद्र पारीक , राजेश सारस्वत, रविंद्र पुरोहित, गिरिराज हर्ष, प्रवीण गहलोत , जितेंद्र गहलोत, लक्ष्मी नारायण बाबा, ओमप्रकाश गोदारा आदि ने धरना स्थल पर पहुंचकर सहयोग प्रदान किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular