बीकानेर abhayindia.com। सुनने में बड़ा ही अजीब सा लगता है कि कोई अस्पताल में चेकअप करवाने आए और अस्पताल की समस्या से पीडि़त होकर उसका तुरंत निदान कर दें। ऐसा बहुत कम देखने और सुनने में मिलता है। किन्तु मंगलवार को ऐसा एक वाक्या सामने आया। जब शहर की सिटी डिस्पेन्सरी नं एक अणचाबाई में एक पेंशनर महिला ने सरकार के दावों को झूठलाते हुए अस्पताल में आने वाले रोगियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिये हाथों हाथ पंखा भेंट किया।
हुआ यूं कि अणचाबाई डिस्पेंसरी में चेकअप करवाने आई एक पेंशनर सुभाषपुरा निवासी विद्या देवी तेज गर्मी से परेशान हो गई और उन्होंने चिकित्सक के सामने यह समस्या रखी तो चिकित्सक ने उन्हें पंखा न होने की बात कही। जिस पर विद्यादेवी ने ओपीडी के बाहर लाइन में लगे रोगियों की सुविधा के लिए हाथों-हाथ एक छत पंखा खरीद कर चिकित्सालय को भेंट किया। इस अवसर पर प्रभारी डॉ. अबरार पंवार, डॉ. मुकेश जनागल, डॉ. महेश मिढ़ा एवं डॉ अनामिका जोशी उपस्थित थे। डॉ. अबरार ने पेंशनर विद्या देवी का आभार व्यक्त किया।
…इसलिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के बनेंगे आय व सम्पति प्रमाण पत्र
सड़क हादसे में मृतक कर्मचारी के परिजनों को मुआवजा देने के आदेश