बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में अनुदानित शिक्षण संस्थाओं से राज्य सरकार की सेवा में आए समायोजित कर्मचारियों पुरानी पेंशन स्कीम के तहत ही पेंशन देने के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद आगामी रणनीति तय करने के लिए कर्मचारियों की बैठक रविवार को यहां रतन बिहारी पार्क में रखी गई।
बैठक में पेंशन के मुद्दे पर लंबा संघर्ष करने वाले राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी वेलफेयर सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार सिंह बुगालिया सहित उनकी पूरी सहयोगी टीम महामंत्री शिवशंकर नागदा, महामंत्री गोपाल छंगाणी, के. सी. मालू, नवीन शर्मा, मनोहर सिंह पातावत, देशराज मान आदि का आभार जताया गया। साथ ही सोसायटी के जिला इकाई के जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश बाना का गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया। कर्मचारियो ने जिलाध्यक्ष बाना को रुपयों की माला, साफा और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में कर्मचारियों ने सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार सिंह बुगालिया, जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश बाना आदि के समर्थन में नारे लगाए।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बाना ने कहा कि पेंशन के मुद्दे पर जब प्रदेशाध्यक्ष बुगालिया के नेतृत्व में संघर्ष शुरू किया गया था, तब गिने-चुने कर्मचारी ही साथ थे, लेकिन जैसे-जैसे कारवां बढ़ता गया, साथी लोग भी जुड़ते गए। सोसायटी से जुड़े प्रदेशभर के सभी कर्मचारी प्रदेशाध्यक्ष बुगालिया के मार्गदर्शन में आगे भी संघर्ष की इस लड़ाई को जारी रखेंगे।
कार्यक्रम में सोसायटी से जुड़े चंद्रशेखर रंगा ने कहा कि प्रदेश स्तर पर सोसायटी के सरदार सिंह बुगालिया और स्थानीय स्तर पर जिलाध्यक्ष बाना ने कर्मचारियों को एकजुट करने का जो काम किया है, वो मिसाल बन गया है। सभी कर्मचारी आगे भी संघर्ष की इस लड़ाई में साथ रहेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष रामगोपाल यादव, सीमा मिश्रा, चेतना आचार्य, ओमप्रकाश गांधी, केसरी चंद लुक्खा, पवन कुमार शर्मा, तुलसीदास बोहरा, डॉ. राजेन्द्र नागल, धन्नालाल बोड़ा, मोहम्मद अली सहित बड़ी संख्या में समायोजित कर्मचारी शामिल हुए।
चूरू में कर्मचारियों की बैठक कल
चूरू के सभी समायोजित कर्मचारियों की बैठक 17 सितम्बर को जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सीनियर सैकंडरी स्कूल चूरू में शाम पांच बजे बैठक रखी गई। सोसायटी के प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय पंवार ने बताया कि बैठक में संगठन की आगामी गतिविधियों पर व्यापक चर्चा की जाएगी।
जद्दोजहद के बाद आखिर निदेशालय ने जमा किए शिक्षाकर्मियों के चैक
गणेश चतुर्थी के दिन इन कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात, खत्म होगी ‘पेंशन की टेंशन’