Thursday, October 31, 2024
Hometrendingफसल खराबे से प्रभावित काश्तकारों को सहायता राशि का भुगतान इसी वित्तीय...

फसल खराबे से प्रभावित काश्तकारों को सहायता राशि का भुगतान इसी वित्तीय वर्ष में

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com आपदा प्रबंधन एवं सहायता राज्य मंत्री ओटा राम देवासी ने गुरुवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि मुआवाजे से शेष रहे काश्तकारों के आवश्यक दस्तावेज प्राप्त होते ही इसी वित्तीय वर्ष में राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।

आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि नोहर विधानसभा क्षेत्र में फसल खराबे से प्रभावित काश्तकारों के जनाधार, बैंक विवरण जैसे आवश्यक दस्तावेज प्राप्त नहीं होने के कारण उन्हें मुआवजे का भुगतान नहीं किया जा सका है।

उन्होंने जानकारी दी कि नोहर में वर्ष 2019 से वर्ष 2023 तक का फसल खराबे से प्रभावित 3 हजार 407 काश्‍तकारों को अनुमानित 5 करोड 31 लाख 60 हजार रुपए का कृषि आदान अनुदान भुगतान शेष है।

इससे पहले विधायक अमित चाचाण के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री ने बताया कि नोहर विधानसभा क्षेत्र में विगत पांच वर्षों में अतिवृष्टि (बाढ़) से फसलों में 33 प्रतिशत या इससे अधिक खराबा नहीं हुआ हैं किन्‍तु गिरदावरी रिपोर्ट के अनुसार सूखा एवं ओलावृष्टि से फसलों में 33 प्रतिशत या इससे अधिक फसल खराबा हुआ है। उन्होंने इनका वर्षवार, ग्राम पंचायतवार संख्‍यात्‍मक विवरण सदन के पटल पर रखा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular