Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर के पवन व पंकज ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से की...

बीकानेर के पवन व पंकज ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से की मुलाक़ात, बीकानेर में गैस पाइप लाइन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि युवा उद्यमी पवन पचीसिया एवं डॉ. पंकज मोहता ने आज कोटा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाक़ात कर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड द्वारा गैस पाइप लाइन बिछाने के प्रस्तावित 11वें राऊंड की बोली में बीकानेर राजस्थान को शामिल करवाने हेतु चर्चा की।

पवन पचीसिया ने बताया कि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड द्वारा राजस्थान के अनेक जिलों में गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य करवाया जा रहा है जिसमें बीकानेर राजस्थान की अनदेखी करते हुए पूर्व में गेल कम्पनी द्वारा अलवरए भीलवाड़ाए चित्तोडगढ एवं उदयपुर में सप्लाई की जा रही है। मेहसाना भटिंडा पाइप लाइन जो आगे जम्मू तक जाएगी जिसमें पालमपुर, पाली, बाड़मेर में पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी पूर्ण हो चुका है।

बीकानेर : बिनानी कन्या महाविद्यालय में जुनून 2019 का हुआ शानदार आगाज

अब विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भविष्य में जैसलमेर से जोधपुर होते हुए भीलवाड़ा तक पाइप लाइन बिछाने का कार्य प्रस्तावित है और यह लाइन भी बीकानेर के गैस पाइप लाइन की जरूरतों को दरकिनार करते हुए बिछाई जा रही है जो कि बीकानेर के साथ नाइंसाफी होगी। साथ ही यह भी जानकारी दी कि पूरे बीकानेर की कुल जनसंख्या 7 लाख से ऊपर की और पूरे जिले में 14 औद्योगिक क्षेत्र है और बीकानेर सम्भाग में जिप्सम, बाल क्ले, लिग्नाईट, लाइम स्टोन, डोलोमाईट आदि खनिजों के अटूट भण्डार होने के बावजूद गेस आपूर्ति ना होने के कारण सिरेमिक्स टाइल्सए सेनेट्रीवेयर्सए इन्सुलेटर आदि का उधोग गुजरात की गेस आधारित सस्ती उत्पादन क्षमता एवं प्रतिस्पर्धा के कारण कई बंद हो गयी और कई बंद होने के कगार पर है।

…इसलिए इंडिया गेट पर धरने पर बैठ गई हैं प्रियंका गांधी, कहा- गुंडों की जागीर नहीं देश

जैसलमेर, बाड़मेर एवं बीकानेर क्षेत्र में खनिज तेल एवं गेस के अतुल भण्डार होने के कारण खनिज आधारित सिरेमिक्स, जिप्सम, सिलिकोन, चुना पत्थर व अनेक विशाल मध्यम एवं लघु उधोग वर्तमान मंदी एवं प्रतिस्पर्धा में प्रभावी एवं सफलतापूर्वक चलाये जा सकते है, बशर्ते शीघ्रताशीघ्र बीकानेर क्षेत्र के लिए गेस पाइप लाइन लाकर उच्च गूणवता के उत्पादन सस्ती दरों पर निर्मित किये जा सकते है और इस तरह से सौ से ज्यादा बड़े सिरेमिक एवं अन्य गैस आधारित प्रोजेक्ट यहाँ गेस पाइप लाइन आने से लग सकते है।

बीकानेर : पीबीएम अस्‍पताल में ऐसे उधड़ रही लापरवाही की परतें…एक और हादसा

बीकानेर : मल्टीस्टोरी बिल्डिंगों-कॉम्पलेक्स में पार्किंग गायब, कहां हैं सिस्‍टम ?

24 दिसंबर तक राजस्थान की जेल में ही रहेंगी बॉलीवुड की यह एक्ट्रेस! कांग्रेस नेता ने कहा …

बीकानेर : रानी बाजार के इस क्षेत्र में पहुंची पुलिस, पढ़े पूरी खबर

24 दिसंबर तक राजस्थान की जेल में ही रहेंगी बॉलीवुड की यह एक्ट्रेस! कांग्रेस नेता ने कहा …

राजस्‍थान : 18 हजार सहकारी संस्थाओं के होंगे चुनाव, ये रहेगा कार्यक्रम…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular