








बीकानेर Abhayindia.com पीएम मोदी के नेतृत्व में बनी केन्द्र की एनडीए सरकार में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के कैबिनेट मंत्री बनने पर बीकानेर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशियां मनाई। इस मौके पर उत्साहित कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रमजान मुगल और प्रदेश सचिव मंजूर कलाकार की अगुवाई में कोटगेट पर आतिशबाजी कर मिठाईयां बांटी।
इस मौके पर रमजान मुगल और मंजूर कलाकार ने पीएम नरेंद्र मोदी और एनडीए नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रसेवा को समर्पित चिराग पासवान को कैबिनेट मंत्री बनाये जाने से हर वर्ग में उत्साह की लहर है। वहीं पार्टी जिलाध्यक्ष कुलदीप तंवर ने कहा कि उर्जावान युवा चिराग पासवान को कैबिनेट मंत्री बनाये जाने से देश के युवावर्ग में उत्साह का संचार हुआ है। खुशियां मनाने वालों में नासिर हुसैन, साजिद अली, परवेज खान, राजकुमार खडग़ावत, फरमान अली, साहिल हुसैन, समर आलम, फखरुद्दीन, शरीफ हुसैन, बरकत अली, सैफू, आसिफ, शाहरुख खान समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और चिराग पासवान जिंदाबाद के नारे लगाये।





