बीकानेर Abhayindia.com उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मण्डल के दूसरे मण्डलों एवं क्षेत्रीय ट्रेनों के इंटरचेज स्टेशनों पर आगमन व प्रस्थान समय में 05 जून से परिवर्तन किया जा रहा है।
जयपुर मण्डल के अलवर, बांदीकुई, फुलेरा एवं रेवाड़ी स्टेशनों पर 05 जून के बाद बीकानेर मंडल की कई ट्रेनों के संचालन समय में बदलाव होगा।
उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार ट्रेन संख्या 02495 बीकानेर-कोलकाता स्पेशल बांदीकुई स्टेशन पर दोपहर 12:58 बजे पहुंचेगी और दोपहर 01:00 बजे रवाना होगी। ट्रेन संख्या 09719 जयपुर-सूरतगढ़ स्पेशल फुलेरा स्टेशन पर अब 06:05 बजे आकर 06:10 बजे रवाना होगी।
दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर स्पेशल ट्रेन रेवाड़ी स्टेशन पर अब 08:31 बजे पहुंचकर 08:35 बजे रवाना होगी। जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन रेवाड़ी स्टेशन पर अब रात 08:25 बजे पहुंचकर 08:30 बजे रवाना होगी। ट्रेन संख्या ०२४५७ दिल्ली सराय-बीकानेर स्पेशल ट्रेन रेवाड़ी स्टेशन पर मध्य रात्रि 12:55 पर पहुंचेगी और 12:58 में रवाना होगी। ट्रेन संख्या 02458 बीकानेर -दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन रेवाड़ी स्टेशन पर अब 04:22 बजे आकर 04:25 बजे रवाना होगी। श्रीगंगानगर-दिल्ली जं. स्पेशल ट्रेन रेवाड़ी स्टेशन पर अब 06:02 पर पहुंचेगी और 06:07 बजे रवाना होगी।
ट्रेन संख्या 04728 दिल्लीग जं. – श्रीगंगानगर स्पेशल रेवाड़ी स्टेशन पर रात 08:45 बजे आकर रात 08:55 बजे रवाना होगी। ट्रेन संख्या 04811 सीकर- दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल रेवाड़ी स्टेशन पर शाम 06:53 बजे आकर 06:55 बजे बजे रवाना होगी । ट्रेन 02372 बीकानेर-हावड़ा स्पेशल रेवाड़ी स्टेशन पर दोपहर 12:40 बजे आकर 12:48 बजे रवाना होगी। ट्रेन संख्या 02371 हावड़ा-बीकानेर स्पेशल रेवाड़ी स्टेशन पर 11:38 बजे आकर 11:41 बजे रवाना होगी। ट्रेन संख्या 06053 मदुरई-बीकानेर स्पेशल फुलेरा स्टेशन पर 10:10 बजे आकर 10:12 बजे रवाना होगी। ना, विशाल कोचर, सुरेंद्र कोचर आदि गणमान्य लोगा मौजूद रहे।