जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के बाद अब कभी भी पंचायत चुनाव की तारीखें का ऐलान हो सकता है। इस बीच, राज्य निर्वाचन आयोग ने 26 जिलों की शेष बची ग्राम पंचायतों के चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पंचायत चुनाव का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था।
बहरहाल, प्रदेश की कुल 11 हजार 341 ग्राम पंचायतों में से 3 हजार 878 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव करवाने की तैयारी तेजी से चल रही है। पिछली 10 जून को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। चुनाव को लेकर कानूनी अड़चनें पहले ही दूर की जा चुकी है। ऐसे में अब राज्य चुनाव आयोग कभी भी ग्राम पंचायत चुनाव कराने का कार्यक्रम जारी कर सकता है।
इन जिलों में होंगे चुनाव…
प्रदेश के 33 में से 26 जिलों की 3 हजार 878 ग्राम पंचायतों के चुनाव होंगे। इनमें बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, भीलवाड़ा, जैसलमेर, जालोर, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, जोधपुर, झुन्झुनूं, करौली, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, उदयपुर और श्रीगंगानगर जिले शामिल हैं।