Friday, January 3, 2025
Homeबीकानेररेलवे स्टेशन पर दर्दनाक घटना, ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति...

रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक घटना, ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मृत्यु

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। रेलवे स्टेशन बीकानेर के प्लेटफार्म नंबर दो पर रेलगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। बुधवार शाम को हुई इस घटना से स्टेशन परिसर में हड़कंप सा मच गया। मौके पर मौजूद हर कोई सन्न रह गया। मृतक के जेब में कागजों से उसकी शिनाख्त कर ली गई है। रेलवे पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान जस्सूसर गेट के बाहर स्थित नंदू महाराज की गली क्षेत्र का निवासी शिवनारायण व्यास (50) पुत्र लक्ष्मीनारायण के रूप में की गई है।

पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर रेलगाड़ी आई थी। इसकी चपेट में आने से उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गई। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। मृतक की जेब में प्लेटफार्म टिकट भी मिला है। पुलिस ने मृतक के परिजनों से शव की शिनाख्त के बाद उसे पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया है। पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular