








बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर (आरबीएसई) की ओर से घोषित 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में पदमा पुरोहित ने 79 प्रतिशत अंक अर्जित किए है।
आर्यन पब्लिक सैकण्डरी स्कूल की छात्रा पदमा ने हिन्दी में 79, अंग्रेजी में 90, विज्ञान में 79, सामाजिक विज्ञान में 80, गणित में 70 तथा संस्क्रत में 76 अंक अर्जित किए हैं। पदमा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल के गुरुजनों, माता-पिता और दादा कवि विशन मतवाला को दिया है।





