मुकेश पूनिया/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नियम भी है और उनके क्रियान्वयन की व्यवस्था भी तथा इन्हें लागू करवाने वाले भी है, लेकिन कमी है, तो मात्र अधिकारियों की कार्यशैली व इच्छाशक्ति में। नेशनल हाइवे 15 रामदेवरा मार्ग पर प्रशासनिक उदासीनता साफतौर पर देखी जा सकती है। मार्ग पर एक ओर जहां रामदेवरा जाने वाले पदयात्री चल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ओवरलोड वाहन निर्धारित गति से ज्यादा दौड़ रहे हैं। इससे हर समय हादसे की आशंका रहती है।
गौरतलब है कि इन दिनों रामदेवरा मेला चल रहा है। ऐसे में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाहनों में ऊपर नीचे भरकर यहां से गुजर रहे है। जिन्हें रोकने के लिए न तो पुलिस, न ही परिवहन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई की जा रही है। मेले के मौके पर विशेष सतर्कता की जरूरत है। बावजूद इसके न तो पुलिस प्रशासन के पुख्ता प्रबंध है और न वाहन चालक बाज आ रहे है। दूर-.दराज से आने वाली बसों, ट्रकों, पिकअप व अन्य वाहनों को रोकने के कोई पुख्ता इंतजाम नजर नहीं आ रहे है। जबकि बीकानेर से रामदेवरा मार्ग पर ओवरलोड वाहनों से दर्जनों हादसे हो चुके है। इन हादसों में कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी, लेकिन ओवरलोड वाहनों पर नकेल नहीं कसी जा रही है। रामदेवरा मार्ग जिला पुलिस के चार थानों का हल्का लगता है और इन थानों की पुलिस भी तैनात रहती है, लेकिन ओवरलोड वाहनों पर नकेल कसने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।