Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingसीयूईटी में सिंथेसिस के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

सीयूईटी में सिंथेसिस के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com शिवबाड़ी रोड स्थित सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार 15 जुलाई से शुरू हुई सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी के कल घोषित परिणाम में संस्थान से दीपिका सोनी ने बायॉलोजी में 100 पर्सेन्टाइल स्कोर प्राप्त किए हैं।

Deepika Soni
Deepika Soni

डॉ. गोस्‍वामी ने बताया कि जैसबीना कादरी ने फिजिक्स में 99.20, अंग्रेजी में 97.32, मैथ्स में 96.61, किशन टाक ने कैमेस्ट्री में 99.82, हिन्दी में 88.30, वैभव चारण ने जनरल टैस्ट में 87.39 पर्सेन्टाइल स्कोर प्राप्त किए है।

Kishan Tak
Kishan Tak
अन्य उच्च पर्सेन्टाइल स्कोर प्राप्त करने वालो में प्रियांशु देपावत, हेमन्त सोनी, आनंद शर्मा और साक्षी कुमारी है। अब इस स्कोर के आधार पर विभिन्न सेंट्रल यूनिवर्सिटी जैसे डीयू, बीएचयू, एएमयू आदि में एडमिशन होंगे।
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular