बीकानेर Abhayindia.com कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए अधिवक्ताओं ने अदालतों में उपस्थित होकर पैरवी करने में असमर्थता जताई है।
बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष अजय पुरोहित के अनुसार कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है, इसकी चपेट में कई अधिवक्ता भी आ गए हैं। ऐसी स्थिति में 16 सितंबर से लेकर 01 अक्टूबर तक अधिवक्ताओं को पैरवी करने में असमर्थता जताई है।
उच्च न्यायालय की ओर से भी 01 अक्टूबर तक अति आवश्यक मामलों की सुनवाई किए जाने के आदेश जारी कर रखें हैं। पुरोहित के अनुसरा वरिष्ठ अधिवक्ताओं को वीडियो कान्फ्रेसिंग से असुविधा होती है। साथ ही कुछ एक अधिवक्ताओं और उनके परिजनों के संक्रमित होने से भी माहौल गंभीर हो गया है। इसको देखते हुए ही फिलहाल पैरवी करने में असमर्थता जताई है।