








बीकानेर Abhayindia.com आर्य समाज रथ खाना परमानंद बस्ती में शनिवार को वैदिक यज्ञ का आयोजन किया गया। साप्ताहिक होने वाले वैदिक यज्ञ के समापन के बाद आर्य समाज रथखाना में स्थित सत्संग कक्ष में सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें आशा शर्मा, रामगोपाल, रंजना ने भजनों की प्रस्तुति देकर सभी को सत्संग का लाभ दिया।
आर्य समाज के प्रधान विश्वजीत ने आर्य समाज के 10 नियमों की व्याख्या करते हुए कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती के आदर्शों की आज के समय में महती आवश्यकता है। हर जन को चाहिए कि समाज में फैली हुई कुरीतियों को दूर करें और दयानंदजी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाएं।





