Monday, February 24, 2025
Hometrendingएमएम स्‍कूल में केरियर प्रदर्शनी एवं वार्ता का आयोजन, यूइबी के किराडू...

एमएम स्‍कूल में केरियर प्रदर्शनी एवं वार्ता का आयोजन, यूइबी के किराडू ने…

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजकीय मोहता मूलचंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल (एमएम स्‍कूल) में विश्व विद्यालय रोजगार सूचना एवं मार्ग दर्शन केंद्र बीकानेर की ओर से केरियर प्रदर्शनी एवं वार्ता का आयोजन किया गया। यूइबी के नगेंद्र नारायण किराडू ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि अपने करियर बनाने के बारे में अभी से लग जाओ। समर्पण और अनुशासन और दृढ़ निश्चय से आप कोई भी परीक्षा पास कर सकते हो।

इस अवसर पर व्याख्याता आभा शुक्ला ने इस प्रदर्शनी की उपयोगिता छात्रों को बताई। प्राचार्य रघुवीर परसोया ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम शाला में होना चाहिए जिससे छात्र-छात्राओं को लाभ मिल सके। शाला के देवेंद्र व्यास और विशाल पारीक ने प्रदर्शनी को सराहा और सहयोग भी किया। साथ ही यूइबी द्वारा बनाए गए विभिन्न विषयों से संबंधित पेंपलेट्स भी निशुल्क वितरित किए गए। कार्यक्रम में रोजगार विभाग के फ्लेक्स और चार्ट की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका संचालन नगेंद्र किराडू ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular