Thursday, January 16, 2025
Hometrendingसिंथेसिस में हृदय रोग से सम्बन्धित जागरूकता सेमिनार का आयोजन

सिंथेसिस में हृदय रोग से सम्बन्धित जागरूकता सेमिनार का आयोजन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शिवबाड़ी सर्किल स्थित सिंथेसिस संस्थान में हृदय रोग से संबंधित जागरूकता सेमिनार रखा गया। जिसमें सिंथेसिस निदेशक मनोज कुमार बजाज ने डॉ. रोहित सिंह का स्वागत किया।

डॉ. रोहित सिंह (कार्डियो वेस्कुलर एवं थोरोसिस सर्जन) ने इस सेमीनार में हृदय रोग से संबंधित भ्रांतियों को दूर किया साथ ही उन्होंने दैनिक जीवन में खान पान व व्यायाम  से संबंधित आदतों के सुधार की सलाह दी। उन्होंने बताया कि हृदय रोग के मुख्य कारण हाइपरटेंसन,मधुमेहदैनिक जीवन में शारीरिक क्रियाकलापों की कमी एवं ध्रूमपान आदि बताएं। 

मौसम विभाग का अलर्ट : आगामी 24 घंटें में बीकानेर सहित इन जिलों में मौसम दिखाएगा ये रंग…

कांग्रेस को दर्जनभर सीटों पर भीतरघात का खतरा….बीकानेर में डूडी विरोधी लॉबी….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular