







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में गर्मी ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया है। तेज तपिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होने लगा है। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले पांच दिन गर्मी से राहत नहीं मिलने के संकेत दिए है। विभाग ने प्रदेश के हीटवेव का ऑरेंज व रेड अलर्ट जारी करते हुए तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की आशंका जताई है।
विभाग के अनुसार, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ वर्तमान में ऊपर की ओर उत्तरी दिशा में सरक गए हैं, जो अफगानिस्तान और चीन के ऊपर से होकर गुजर रहे हैं। ये विक्षोभ ही उत्तरी भारत में बादल, बरसात और आंधी के कारण बनते हैं। विक्षोभ सक्रिय नहीं होने से गर्मी का अहसास बढ गया है। विभाग के अनुसार, प्री-मानसून तक गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।



