Tuesday, February 25, 2025
Hometrendingरीट परीक्षा-2025 के लिए परीक्षा स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन

रीट परीक्षा-2025 के लिए परीक्षा स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से रीट परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को सुगम व सुरक्षित यात्रा के लिए रीट परीक्षा स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार-

1. गाड़ी संख्या 04811 / 04812, जोधपुर-ग्वालियर-ढ़ेहर का बालाजी (जयपुर) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप)

गाडी संख्या  04811, जोधपुर -ग्वालियर रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा जोधपुर से दिनांक 25.02.25 को 23.00 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 04.00 बजे आगमन व 04.10 बजे प्रस्थान कर 12.30 बजे ग्वालियर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04812, ग्वालियर – ढेहर का बालाजी (जयपुर) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा ग्वालियर से दिनांक 26.02.25 को 19.30 बजे रवाना होकर 04.30 बजे ढेहर का बालाजी (जयपुर) पहुंचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग मेें राई का बाग, पीपाड रोड, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नांवा, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, मंडावर महवा रोड, खेडली, भरतपुर, अछनेरा, आगरा कैंट, धौलपुर, मुरेना  स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 20 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होगे।

2. गाड़ी संख्या 04813 / 04814, ढ़ेहर का बालाजी (जयपुर)  – ग्वालियर – ढ़ेहर का बालाजी (जयपुर) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा ( 01 ट्रिप )

गाडी संख्या  04813, ढेहर का बालाजी (जयपुर) -ग्वालियर रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा ढेहर का बालाजी (जयपुर) से दिनांक 27.02.25 को 19.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.00 बजे ग्वालियर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04814, ग्वालियर – ढेहर का बालाजी (जयपुर) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा ग्वालियर से दिनांक 28.02.25 को 08.30 बजे रवाना होकर 17.55 बजे ढेहर का बालाजी (जयपुर) पहुंचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग मेें जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, मंडावर महवा रोड, खेडली, भरतपुर, अछनेरा, आगरा कैंट, धौलपुर, मुरेना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 20 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा का नूआं स्टेशन पर अस्थाई ठहराव की अवधि में विस्तार

नूआं स्टेशन पर 31 मार्च तक करेगी अस्थाई ठहराव

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा का मार्ग में नूआं स्टेशन पर अस्थाई ठहराव अवधि में विस्तार दिनांक 31.03.25 तक किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार-

1. गाडी संख्या 04705 श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा जो श्रीगंगानगर से संचालित होगी, इस रेलसेवा का मार्ग में नूआं स्टेशन पर अस्थाई ठहराव अवधि में विस्तार दिनांक 31.03.25 तक किया जा रहा है।

2. गाडी संख्या 04706 जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा जो जयपुर से संचालित होगी, इस रेलसेवा का मार्ग में नूआं स्टेशन पर अस्थाई ठहराव अवधि में विस्तार दिनांक 31.03.25 तक किया जा रहा है।
नोट- पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उक्त रेलसेवा का अस्थाई ठहराव अवधि में विस्तार दिनांक 28.02.25 तक किया गया था।
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular