Sunday, May 5, 2024
Hometrending10 हजार नई आंगनबाड़ी खुलने से महिलाओं को मिलेगा रोजगार : मंत्री...

10 हजार नई आंगनबाड़ी खुलने से महिलाओं को मिलेगा रोजगार : मंत्री ममता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बजट 2023-24 में 10 हजार नई आंगनबाड़ी खोलने की घोषणा की गई है जिससे राज्य की महिलाओं को रोजगार मिलने के साथ ही आंगनबाड़ी से संबधित सुविधाओं का लाभ मिलेगा। दौसा जिले के सिकराय में मंगलवार को इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह को संबोधित कर रही थी। ममता भूपेश की अध्यक्षता में आयोजित समारोह मे महिला एवं बालिका सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए तीन संस्थाओं का सम्मान किया गया। सम्मानित होने वाली संस्थाओं में रौनक राजीविका महिला सर्वागिण विकास सहकारी समिति लिमिटेड सिकराय, दिशा राजीविका महिला सर्वागीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड भाण्डारेज एवं फाउण्डेशन टू एजुकेट गल्र्स ग्लोबली शामिल थी। इसके अतिरिक्त मिशन आर्या के तहत जिला प्रशासन के साथ मिलकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले आठ अधिकारियों एवं र्कामिकों, श्रेष्ठ महिला एवं बाल विकास कर्मी के रूप में कार्य करने वाली चार र्कमियो तथा 24 आगंनबाड़ी कार्यक्रताओं एवं सहायिकाओं को भी सम्मानित किया गया।

उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में इन योजनाओं से लगभग 48 लाख लाभार्थी लाभान्वित हो रही हैं। समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने कहा कि इस सम्मान से आंगनबाड़ी कार्मिकों को बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने बताया कि जिले में अभियान चलाकर स्क्रीनिंग में मिले कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों में से 70 प्रतिशत बच्चों का कुपोषण दूर किया जा चुका है। इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग आयुक्त पुष्पा सत्यानी सहित स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

इससे पहले महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने उड़ान योजना के तहत राजीविका द्वारा स्थापित जिले की पहली सेनेटरी नैपकिन यूनिट का उद्घाटन रौनक राजीविका महिला सर्वागिण विकास सहकारी समिति लिमिटेड, सिकराय में किया। इसके अलावा उन्होंने ग्राम पंचायत कुंडेरा डूंगर में 7.50 लाख रुपए की लागत से खेल के साथ शिक्षा की थीम पर बने आधुनिक आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ तथा सिकंदरा में आयोजित सिलकोसिस जन जागरूकता एवं मेडिकल शिविर का उद्घाटन किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular