Thursday, January 16, 2025
Hometrendingकोलायत में 60 करोड़ के एक लाख पोल लगेंगे, वंचित गांवों-ढाणियों को...

कोलायत में 60 करोड़ के एक लाख पोल लगेंगे, वंचित गांवों-ढाणियों को मिलेगी बिजली : भाटी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी अपने चुनावी वादों को पूरा करने के लिए दिन रात प्रयासरत है। अब तक  विधुत पोल की कमी के कारण अब तक बिजली से वंचित गांवों को एक लाख पोल के माध्यम से जोड़कर गांवों व ढाणियों तक रोशनी पहुंचाई जाएगी।

आपको बता दें कि विधायक भाटी चुनाव में विजय होने के बाद  लगातार प्रयास के बाद कल 13 नवम्बर 24 को आरडीएसएस योजना के अंतर्गत कोलायत विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गाँव ढाणी में विद्युत लाइट कनेक्शन से प्रत्येक परिवार लाभान्वित हो आज भारत पाक सीमा स्थित भाटियों की ढाणी क्षेत्र से कार्य का शुभारंभ हो गया।

इस अवसर पर विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा आने वाले समय में कोलायत के प्रत्येक गाँव की एक भी ढाणी लाईट कनेक्शन से वंचित नहीं रहेगी। क्षेत्र में सभी शेष गैर-विद्युतीकृत घरों को बिजली कनेक्शन प्रदान करके सभी को सुचारू व निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराना ही मेरा लक्ष्य है जिसे आम अवाम की ताकत के बूते पूरा किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular