Saturday, December 28, 2024
Hometrendingफर्जी भूमि आवंटन मामले में एक आवंटन निरस्‍त, दो बाकी, मुख्‍यमंत्री से...

फर्जी भूमि आवंटन मामले में एक आवंटन निरस्‍त, दो बाकी, मुख्‍यमंत्री से मिले ग्रामीण…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com एमएफएफआर के हुए फर्जी भूमि आवंटन को निरस्त करने की मांग को लेकर आरडी 860 के ग्रामीणों ने मुख्‍यमंत्री के बीकानेर दौर के दौरान हुई जनसुनवाई में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि राणासर बांगड़सर के चक 1,2 पीबीएम में एमएफएफआर के आवंटन नियम विरुद्ध जाकर हमारी पुरानी समरी भूमि में किए है। इस भूमि में हम 50 परिवार वर्षो से निवास कर रहे है, लेकिन उपनिवेशन विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों ने दलालों के साथ मिली भगत करके हमारी पुस्तैनी भूमि के अलावा वन पट्टी, सड़क की भूमि में भी आवंटन कर दिए है। ग्रामीणों के और मीडिया में आवाज उठने से एक आवंटन तो खारिज कर दिया है लेकिन शेष 2 गलत आवंटन अभी भी निरस्त नही किए है। ग्रामीणों ने कहा की अगर जल्द ही बचे हुए फर्जी आवंटन निरस्त नही किए तो बीकानेर में हर चौराहे पर बैनर पोस्टर लगाकर आवाज उठाएंगे।

प्रतिनिधि मंडल में पंचायत समिति सदस्य मेवाराम मेघवाल, सरपंच प्रतिनिधि मजीद खान, पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद अली खान, कांग्रेस नेता दीप सिंह भाटी, दर्शन सिंह, हसन खां, अला बक्श खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular