








जयपुर Abhayindia.com यूपी में योगीराज के बुलडोजर की तर्ज पर अब राजस्थान में भी कार्यवाही हो सकती है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि प्रदेश में दुराचारियों को सबक सिखाया जाएगा। अब निलम्बन से काम नहीं चलेगा, दुराचारी और दागी शिक्षकों की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाया जाएगा। मंत्री ने शिक्षा विभाग से पिछले पांच साल में दुराचारी शिक्षकों की रिपोर्ट मांगी है। आपको बता दें कि शिक्षामंत्री ने रविवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बैठक लेकर इस संबंध में निर्देश दिए हैं।
सेठ हीरा भाई पारख राजकीय बालिका विद्यालय के वार्षिक उत्सव में शिक्षामंत्री दिलावर ने कहा कि मुझे मेरे विभाग के समग्र शिक्षा अभियान के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले समय में जोधपुर, जैसलमेर की तरफ के एक अधिकारी ने रबर बैंड की खरीद 500 रुपए प्रति बैंड की दर से की है। मंत्री कहा कि मैंने जांच शुरू करवा दी है। वादा करता हूं दोषी अधिकारी को छोडूंगा नहीं। सजा दिलवा कर रहूंगा। ये आपसे वादा करके जा रहा हूं। मेरे विभाग में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार को में बर्दाश्त नहीं करूंगा।





