Tuesday, April 8, 2025
Hometrending22 मार्च को देश भर में जनता कर्फ्यू, घरों से न निकलें...

22 मार्च को देश भर में जनता कर्फ्यू, घरों से न निकलें लोग: प्रधानमंत्री मोदी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

दिल्ली abhayindia.com दुनिया भर में तेजी से फैल रही कोरोना वायरस की महामारी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रात 8 बजे देश को संबोधित किया। उन्होंने देश वासियों से अनुरोध किया कि रविवार 22 मार्च को देश भर में जनता कर्फ्यू लगाया जाए और इस दौरान लोग घरों से न निकलें।

  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले दो महीनों में, 130 करोड़ भारतीयों ने, देश के हर नागरिक ने, देश के सामने आए इस संकट को अपना संकट माना है, भारत के लिए, समाज के लिए उससे जो बन पड़ा है, उसने किया है. मुझे भरोसा है कि आने वाले समय में भी आप अपने कर्तव्यों का, अपने दायित्वों का इसी तरह निर्वहन करते रहेंगे.
  • मैं देशवासियों को इस बात के लिए भी आश्वस्त करता हूं कि देश में दूध, खाने-पीने का सामान, दवाइयां, जीवन के लिए जरूरी ऐसी आवश्यक चीजों की कमी ना हो इसके लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं: पीएम मोदी

बीकानेर में नकली देशी घी बन भी रहा है और बिक भी रहा है

  • पीएम मोदी ने कहा कि संकट के इस समय में, आपको ये भी ध्यान रखना है कि हमारी आवश्यक सेवाओं पर, हमारे हॉस्पिटलों पर दबाव भी निरंतर बढ़ रहा है. इसलिए मेरा आपसे आग्रह ये भी है कि रूटीन चेक-अप के लिए अस्पताल जाने से जितना बच सकते हैं, उतना बचें.
  • सेवा परमो धर्म के हमारे संस्कारों को मानने वाले ऐसे देशवासियों के लिए हमें पूरी श्रद्धा के साथ अपने भाव व्यक्त करने होंगे: पीएम मोदी
  • पीएम मोदी ने कहा कि संभव हो तो हर व्यक्ति प्रतिदिन कम से कम 10 लोगों को फोन करके कोरोना वायरस से बचाव के उपायों के साथ ही जनता-कर्फ्यू के बारे में भी बताए. ये जनता कर्फ्यू एक प्रकार से हमारे लिए, भारत के लिए एक कसौटी की तरह होगा.

बीकानेर : सरकारी ऑफिसों में दिख रहा मार्च क्लोजिंग का फीवर 

  • जनता कर्फ्यू के दिन शाम 5 बजे हम अपने दरवाजे या खिड़की पर खड़े होकर पांच मिनट तक ऐसे लोगों का ताली, थाली या घंटी बजाकर उन लोगों का आभार व्यक्त करें जो इस समय कोरोनावायरस से लड़ रहे हैं. स्थानीय निकाय सायरन बजाकर इसकी सूचना दे.

बीकानेर में नकली देशी घी बन भी रहा है और बिकी भी रहा है

बीकानेर बीडीओ को मिला धमकी भरा पत्र, पढ़ें पूरी ख़बर

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular