बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में जयपुर रोड पर लक्ष्मी विहार कॉलोनी स्थित ओलम्पिया हेल्थ क्लब ने अपनी स्थापना के सफलतम 18 वर्ष पूर्ण कर लिए है। क्लब की निदेशक श्रीमती तुलसी प्रजापत ने बताया कि महिलाओं में उच्च रक्त चाप, मधुमेह, घुटने के दर्द, थायरायड, माहवारी की समस्या, मोटापे की समस्या एवं अन्य रोगों से बचने के लिए व्यायाम की उचित व्यवस्था के लिए इस हेल्थ क्लब की स्थापना 4 मई 2006 को की गई थी।
उन्होंने बताया कि यह हेल्थ क्लब केवल महिलाओं के लिए है। क्लब में महिलाओं के स्वास्थ्य, फिटनेस एवं योग आधुनिक मशीनों द्वारा व्यायाम की सुविधा उपलब्ध है। इस हेल्थ क्लब ने महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए गरिमापूर्ण कार्य किया है। हेल्थ क्लब में बीकानेर एवं आसपास के क्षेत्र की प्रशासनिक, न्यायिक, डॉक्टर एवं शैक्षणिक, व्यवसायिक क्षेत्र से जुड़ी महिलाएं प्रतिदिन व्यायाम के लिए आती हैं।
उन्होंने बताया कि हाल के वर्षों में, फिटनेस और स्वास्थ्य सेवाओं की संख्या में वृद्धि हुई है, जिससे हेल्थ क्लब को लेकर आबादी के बीच रुचि बढ़ रही है। इससे शारीरिक गतिविधि का पालन भी बढ़ रहा है। हेल्थ क्लब एक सर्वव्यापी केंद्र है जो आपके पूरे शरीर के स्वास्थ्य और फिटनेस को बेहतर बनाने के लिए समर्पित है।
हम समझते हैं कि स्वस्थ जीवन एक जीवनशैली है, कोई चलन नहीं। इसलिए, हम केवल शारीरिक शक्ति और सहनशक्ति के बजाय आपके सर्वांगीण स्वास्थ्य को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं।