Wednesday, June 26, 2024
Hometrendingनालन्दा एलुमनी मीट 2024 में हुई पुरानी यादें ताजा

नालन्दा एलुमनी मीट 2024 में हुई पुरानी यादें ताजा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com नत्थूसर गेट के बाहर स्थित नालन्दा पब्लिक स्कूल व कोचिंग के प्रारंभिक चार अकादमिक सत्रों के पूर्व छात्र व छात्राओं की ओर से नालन्दा एलुमनी मीट 2024 कार्यक्रम 15 जून, शनिवार को शाला परिसर में बहुत ही धूमधाम से आयोजित हुआ।

कार्यक्रम से जुड़े मुरली मनोहर पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल व कोचिंग के प्रथम चार अकादमिक सत्रों के सन 1991 से 2002 तक पढ़े समस्त पूर्व विद्यार्थियों के सहयोग से आयोजित हुए इस कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रगान हुआ। शाला प्रधानाध्यापक राजेश रंगा सर व शाला सचिव कमल रंगा सर द्वारा माँ सरस्वती व गणेशजी की वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। स्कूल के संस्थापक स्व. लक्ष्मीनारायण रंगा सर को पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं पूर्व छात्र सुनील व्यास ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का स्वागत गीत इस्माइल खान द्वारा प्रस्तुत का किया गया। तत्पश्चात सभी पूर्व विद्यार्थियों ने स्कूल शाला प्रधानाध्यापक व शाला सचिव सहित समस्त पूर्व शिक्षकों का वंदन (सम्मान) करके आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में बड़ी एलईडी स्क्रीन पर चारों अकादमिक सत्रों के समस्त विद्यार्थियों का परिचय प्रदर्शित किया गया, साथ ही स्कूल की पुरानी यादों के छायाचित्रों को एलईडी स्क्रीन माध्यम से प्रदर्शित करते ही सभी उपस्थित पूर्व विद्यार्थी व शिक्षक अपनी पुरानी यादों में खो गए व पूरा पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

कार्यक्रम प्रभारी गोविंद जोशी ने बताया कि स्कूल से पढ़े विद्यार्थी आज विभिन्न सरकारी व निजी क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे है तो कुछ स्वयं का व्यवसाय एवं कुछ कुशल गृहणियों के रूप में गृह प्रबंधन की भूमिका निभा रही है। गृह जिले से बाहर कार्यरत पूर्व विद्यार्थी भी बड़े उत्साह से इस कार्यक्रम में शामिल हुए। चारों सत्र के समस्त पूर्व विद्यार्थियों ने मंच पर पहुँच कर अपना परिचय देते हुए स्कूल समय के अपने यादगार किस्से साझा किए।

गुरुजनों व विद्यार्थियों के बीच मनोरंजन एक्टिविटी भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में मंच का संचालन हरिहर भोजक, जयशंकर व्यास व शिवशंकर रंगा ने किया। कार्यक्रम के अंत मे शाला प्रधानाध्यापक राजेश रंगा सर ने अपने उदबोधन में कक्षावार सभी पूर्व विद्यार्थियों का परिचय प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी पूर्व विद्यार्थियों को बधाई दी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular