








जयपुर Abhayindia.com राजधानी जयपुर में 1st EVER OPTIC EXHIBJTION OF RAJASTHAN का आयोजन समारोहपूर्वक संपन्न हुआ। इस समारोह में बीकानेर जिला चश्मा विक्रेता संघ के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।
समारोह में बीकानेर जिला चश्मा विक्रेता संघ के अध्यक्ष सुशील करनानी, सचिव रमेश, कोषाध्यक्ष मनोज वर्मा का सम्मान किया गया। समारोह में संघ के मीडिया प्रभारी निराला ऑप्टिकल के एल. एन. व्यास, भवानी शंकर, युधिष्ठर भी मौजूद रहे।





