










बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल की ओर से राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना एक जिला एक उत्पाद ओडीओपी योजना का पंजीयन किया जा रहा है। इस योजना में बीकानेर जिले से बीकानेर नमकीन का चयन किया गया है। योजना के अन्तर्गत बीकानेरी नमकीन से संबंधित नई इकाई लगाने पर 25 प्रतिशत तक सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। योजना में बीकानेरी नमकीन से संबंधित चालू इकाइयों के लिए भी अलग-अलग तरह की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।
इस अवसर पर अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया योजना में लाभ लेने के लिए सभी इकाइयों को एसएसओ आईडी के माध्यम से पहले रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए अपनी एसएसओ आईडी लॉगिन करके ओडीओपी एप्लीकेशन में जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसमें केवाईसी डिटेल के साथ आवेदक की फोटो, अन्तिम विक्रय बिल, उद्योग आधार एवं की प्राॅडक्ट की फोटो अपलोड करनी अनिवार्य है।
इस महत्वपूर्ण योजना का नमकीन व्यवसायियों एवं उत्पादनकर्ता को लाभ लेना चाहिए। बीकानेर का भुजिया एवं नमकीन पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। इस योजना से नमकीन व्यवसाय के अवसर बढ़ेंगें। पंजीयन अधिक से अधिक हो इसलिए बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल द्वारा कार्यालय परिसर में हेल्प डेस्क लगाकर विभाग द्वारा प्रशिक्षित व्यक्ति से पंजीयन करवाया जा रहा है।
बीकानेर स्थापना दिवस के अवसर पर पहला पंजीयन प्रेम भुजिया भण्डार का किया गया। इस अवसर पर बीकानेर पापड़ भुजिया उद्योग संघ के सचिव करूण बंसल, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र भंसाली, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के सचिव संजय सांड, सहसचिव रवीन्द्र शर्मा, मो. इमरान, विजय बाफना, शांति लाल कोचर, मनोज कल्ला सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।





