Wednesday, May 8, 2024
Hometrendingपाताल लोक वेब सीरीज पर जताई आपत्ति, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा....

पाताल लोक वेब सीरीज पर जताई आपत्ति, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
नोखा abhayindia.com नोखा के ब्राह्मण समाज के युवाओं ने पाताल लोक वेब सीरीज पर आपत्ति जताई है। नोखा एसडीएम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
युवा सामाजिक और हिंदूवादी वक्ता राम निरंजन जोशी ने इस वेब सीरीज पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा अपनी वेब सीरीज पाताल लोक को लेकर चर्चा में हैं। पाताल लोक अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस ने ही प्रोड्यूस की है। अमेजन प्राइम की इस वेबसीरीज को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ अनुष्का शर्मा पाताल लोक के चलते मुश्किलों का सामना भी कर रही हैं। ब्राह्मण  समाज के साथ ही  गुर्जर  जाट आदि जाति को आपत्तिजनक बातें भी कही हैं।
भाजपा नेता एंव प्रदेश महामंत्री सुदर्शन वाहिनी राजस्थान, अमित पंचारिया के अनुसार वेबसीरीज में गुर्जर जाति का चित्रण डकैत दिखाया गया है और उन्हें गलत कार्य करते दर्शाया गया है। वहीं, पंजाब के जाट (जट), ब्राह्मण, त्यागी आदि जातियों को आपस में जातीय भेदभाव और जातिसूचक शब्दों के माध्यम से इनका जीवन निम्नस्तर का दर्शाया गया है।
भाजपा विचार परिवार के प्रदेश सचिव रामनिरंजन जोशी ने कहा कि, ‘अनुष्का शर्मा द्वारा वेबसीरीज में सनातन धर्म पर कुठाराघात किया गया। पाकिस्तान को आतंकी देश के तमगे से मुक्त करने का प्रयास किया गया है। ऐसे विश्वस्तर पर भारत को नीचा दिखाया गया है। ऐसे राष्ट्रविरोधी कृत्य करने पर अनुष्का शर्मा पर रासुका लगाकर वेब सीरीज को तुरंत बंद करने का कार्य किया जाए।’ साथ ही ब्राह्मणों के विरुद्ध जो षड्यंत्र रचा गया है वह कभी सहन करने योग्य नहीं है। विश्व सनातन वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष  दिनेश सारस्वत ने आरोप लगाया  की सुदीप शर्मा द्वारा लिखी गई इस वेब सीरीज में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल हुआ है।
राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश सचिव गगनदीप ने बताया की ब्राह्मणों को नीचा दिखाने की कोशिश करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। पाताल लोक को लेकर सोशल मीडिया पर कैलाश सेवक, मदन पंचारिया, जगदीश कठातला, बीजेपी आईटी सेल के अमित गोयल आदि अपनी नाराजगी जता रहे हैं। कुछ लोग इसमें विशेष धार्मिक भावनाओं को आहत करने  का भी आरोप लगा रहे हैं।

बीकानेर में जमकर हुई थी कालाबाजारी, अब प्रतिबंध हटते ही बंपर बिक्री…

बीकानेर से 1570 श्रमिकों को लेकर बिहार मोतीहारी के लिए स्पेशल गाड़ी रवाना, जनता रसोई ने ….

राहुल गांधी ने कहा कि… भारत में लॉकडाउन फेल, अब आगे क्या योजना है?

…लो शुरू हो गया गर्मी का लॉकडाउन! अब तीन दिन बाद

आईपीएस देवेन्‍द्र ने कहा- विष्णुदत्त की साख पर उठाए नहीं जा सकते सवाल, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular