Monday, May 20, 2024
Hometrendingबीकानेर में जमकर हुई थी कालाबाजारी, अब प्रतिबंध हटते ही बंपर बिक्री...

बीकानेर में जमकर हुई थी कालाबाजारी, अब प्रतिबंध हटते ही बंपर बिक्री…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोरोना आपदा के लॉकडाउन में लंबे दौर के प्रतिबंध के बाद सोमवार की देर रात राज्य सरकार द्वारा तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर पांबदी हटाये जाने की घोषणा के बाद गुटखा पान मसाला शौकीनों के चेहरे खिल गये। पांबदी हटने के बाद मंगलवार को बीकानेर में भी तंबाकू उत्पादों की बंपर बिक्री का दौर शुरू हो गया।

हालात यह रहे कि सुबह कोटगेट स्थित जन प्रिय पान भंडार, विजय पान भंडार और मोतीलाल मांगीलाल फर्म की दुकानें खुलते ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ गई। इस दौरान एकबारगी तो ट्रेफिक जाम हो गया। ऐसे में मौके पर पुलिस को दस्तक देनी पड़ी। बताया जा रहा है कि बीकानेर में तंबाकू उत्पादों के सबसे बड़ी फर्म रामदेव पान भंडार के संचालकों ने अपनी प्रतिष्ठान खोली ही नहीं। इधर, छोटे डीलरों और खुदरा विक्रेताओं ने भी छूट मिलने के बाद बेधड़क होकर तंबाकू उत्पादों की बिक्री शुरू कर दी।

बीकानेर से 1570 श्रमिकों को लेकर बिहार मोतीहारी के लिए स्पेशल गाड़ी रवाना, जनता रसोई ने ….

जानकारी में रहे कोरोना आपदा के लॉकडाउन में प्रतिबंध के दौरान पिछले दो महीनों में बीकानेर समेत प्रदेश भर में तंबाकू उत्पादों की एतिहासिक कालाबाजारी हुई। पांच रूपये में बिकने वाला निम्म श्रेणी के पान मसाले की पुडिय़ा तीस-पैंतीस रूपये में बिकीज्यों लॉकडाउन की मियाद बढती गई तंबाकू उत्पादों की कालाबाजारी दुगुनी रफ्तार से बढती गई। इस दौरान तंबाकू उत्पाद कारोबारियोंं ने पुराने स्टॉक के साथ तंबाकू उत्पादों के डुप्लीकेट ब्रांड भी सप्लाई करने शुरू कर दिये। अवधिपार तंबाकू उत्पादों स्टॉक भी ऊंचे दामों में बेच दिया। कारेाबार जगत से जुड़े सूत्रों ने बताया कि तंबाकू उत्पादों की मारीमारी का ऐसा दौर आज तक नहीं देखा, दो माह के इस दौर में बड़े तंबाकू कारोबारी निहाल हो गये।

राहुल गांधी ने कहा कि… भारत में लॉकडाउन फेल, अब आगे क्या योजना है?

…लो शुरू हो गया गर्मी का लॉकडाउन! अब तीन दिन बाद

आईपीएस देवेन्‍द्र ने कहा- विष्णुदत्त की साख पर उठाए नहीं जा सकते सवाल, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular