Sunday, May 19, 2024
Hometrendingसीआई विष्णुदत्त की खुदकुशी प्रकरण में रोजनामचा, लैंड लाइन की कॉल डिटेल खोलेगी...

सीआई विष्णुदत्त की खुदकुशी प्रकरण में रोजनामचा, लैंड लाइन की कॉल डिटेल खोलेगी राज…!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com रेंज पुलिस के राजगढ सीआई विष्णुदत्त विश्रोई की खुदकुशी से जुड़े बहुचर्चित मामले में चौथे दिन भी हकीकत सामने नहीं आई है। प्रकरण की जांच में जुटी क्राईम ब्रांच की विशेष टीम इस मामले के तथ्यों की कई एंगल से जांच कर रही है, हालांकि सियासी दबाव भी इस मामले में एक अहम बिंदू है, लेकिन जांच में राजगढ के शराब माफियाओं और गैंगस्टर से जुड़े तथ्यों की भी गंभीरता से पड़ताल की जा रही है।

जांच के सिलसिले में थाने के रोजनामचा में लिखी गत 6 माह की रपट और थाने के लैंडलाइन की डिटेल निकाली गई है। कॉल डिटेल में सामने आये मोबाईल नंबरों से जुड़े लोगों का रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। थाने में तैनात रहे पुलिस कर्मियों के बयान भी लिये जा रहे है।

बीकानेर में जमकर हुई थी कालाबाजारी, अब प्रतिबंध हटते ही बंपर बिक्री…

फिलहाल एक भी ऐसी अहम कड़ी सामने नहीं आई है, जिससे सीआई विष्णुदत्त की खुदकुशी की हकीकत सामने आ सके। इस बीच, दिवंगत सीआई की पत्नी उमेश, पुत्री हर्षिता तथा पुत्र लक्ष्‍य ने सीबीआई जांच कराने की मांग की है। सीएम अशोक गहलोत के नाम दिए गए ज्ञापन में बेटे-बेटी ने कहा कि उनके पापा कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार व जांबाज अधिकारी थे। उनको षड्यंत्रपूर्वक आत्महत्या के लिए उकसाया गया।

बीकानेर से 1570 श्रमिकों को लेकर बिहार मोतीहारी के लिए स्पेशल गाड़ी रवाना, जनता रसोई ने ….

इधर, पुलिस के आला अधिकारी इस प्रकरण में किसी प्रकार की जानकारी या बयानबाजी से बच रहे है। जानकारी में रहे कि राजगढ़ पुलिस थाने के थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने शनिवार को अपने सरकारी क्वार्टर में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। वहीं एसपी ने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर शव को नीचे उतरवाया। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला। विश्नोई के पिछले कुछ समय से तनाव में होने की बात सामने आई थी, जिसका उन्होंने सुसाइड नोट में भी जि़क्र किया था।

राहुल गांधी ने कहा कि… भारत में लॉकडाउन फेल, अब आगे क्या योजना है?

…लो शुरू हो गया गर्मी का लॉकडाउन! अब तीन दिन बाद

आईपीएस देवेन्‍द्र ने कहा- विष्णुदत्त की साख पर उठाए नहीं जा सकते सवाल, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular