








बीकानेर Abhayindia.com राज्य सरकार की ओर से नर्सिंग शिक्षकों के प्रति उदासीन रवैए के विरोध में पांच फरवरी को जयपुर में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन होगा। नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडि़या की अगुवाई में होने वाले सम्मेलन में बीकानेर जिले से भी नर्सिंग टीचर्स शामिल होंगे।
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अब्दुल वाहिद ने बताया कि सम्मेलन में केंद्र एवं अन्य राज्यों की तुलना मे वेतन भत्तों की विसंगति, सेवारत कार्मिकों के लिए नर्सिंग की उच्च शिक्षा नीति का निर्धारण एवं केडर रिव्यू के साथ पदनाम परिवर्तन की मांग की जाएगी। राजमेस सोसायटी के तहत 28 कॉलेजों में स्वीकृत नर्सिंग कॉलेज की तरह स्ववित पोषित आठ नर्सिंग कॉलेजों में स्थायी नर्सिंग शिक्षकों के पद सृजित किए जाएं।
संभाग अध्यक्ष घनश्याम जांगिड़ ने बताया कि निजी क्षेत्र में कार्यरत नर्सिंग शिक्षकों के न्यूनतम मानदेय का निर्धारण के साथ चिकित्सक शिक्षकों की भर्ती नर्सिंग शिक्षकों को भी चार एसीपी परिलाभ देने की मांग करते हुए प्रदेश के अधिक से अधिक शिक्षकों से सम्मेलन में आने की अपील की है।





