Friday, May 17, 2024
Hometrendingबीकानेर में चांदमल बाग के पास रास्‍ता चौड़ा करवाने की मांग को...

बीकानेर में चांदमल बाग के पास रास्‍ता चौड़ा करवाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com चांदमल बाग के पास रास्ता चौड़ा करवाने की मांग को लेकर आज क्षेत्र के स्‍थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर सांकेतिक तौर पर रास्‍ता जाम किया। भागीरथ नन्दिनी के अध्यक्ष मिलन गहलोत बताया कि पुराना बस स्टैंड नोखा रोड से लेकर के रामदेव जी मंदिर सुजानदेसर मुख्य चौक तक लगभग रास्ते की चौड़ाई ठीक है मगर चांदमल बाग के पास मुश्किल से 10-15 फिट का रास्ता रह जाता है इसके कारण से साल में दो बार रामदेव जी का मेला भरता है। काली माता का मंदिर जन्माष्टमी का मेला भरता है तो लाखों लोगों का आगमन रहता है। उस वक्त रास्ता पूरी तरह से जाम रहता है। आवागमन भयंकर बाधित रहता है।

गहलोत ने बताया कि बारिश के समय दो से तीन फीट पानी का भाव रहता है। लोगों का आवागमन रुक जाता है। इसके कारण उपनगर के लोग बहुत ज्यादा दुखी हैं। पिछले दिनों हाई कोर्ट जोधपुर से जिला प्रशासन को यह नोटिस आया था कि रास्ता चौड़ा किया जाए और प्रशासन ने उसको थोड़ा भी किया दीवार भी तोड़ी अभी इस रास्ते चोड़े की प्रक्रिया निरंतर चल रही है। मोहल्ले वालों में रोष हैंं। उसको देखते हुए बीकानेर पश्चिम के विधायक और राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला जी ने भी इसमें दखल किया और उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से भी बात की और जमीन के कब्जे धारियों को भी निर्देश दिए कि यह जगह यह 60 फीट का रास्ता होने दें। समाज सेवी लखुराम गहलोत ने कहा कि हमने इस जमीन पर जो लोग हैं उनसे कई बार बात करने का प्रयास किया मगर वह कह करके मुकर जाते हैं। अब हम यह रास्ता थोड़ा करवा कर ही मानेंगे। कल तक हम इंतजार करेंगे। कल जिला कलेक्टर संभागीय को ज्ञापन देंगे नहीं माने तो अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। इस मौके पर स्थानीय निवासी व सुजानदेसर के कन्हैया लाल सुथार, शंकर, राजेश, हैप्पी सिंह, श्यामसुंदर, जयप्रकाश गहलोत, रमण सांखला सभी स्थानीय लोगों ने भी रोष प्रकट किया और आज करणी माता के मंदिर में एक बड़ी मीटिंग लेंगे उसके बाद आगामी का निर्णय किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular