नई दिल्ली। बालाकोट स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के अड्डे बीते मंगलवार तड़के वायुसेना द्वारा किए गए हमले को लेकर एनटीआरओ (नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन) का बड़ा बयान सामने आया है। एनटीआरओ द्वारा दावा किया जा रहा है कि सर्विंलांस के मुताबिक, बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के कैम्प में 26 फरवरी 2019 को जहां भारतीय वायु सेना ने एयर स्ट्राइक किया था, वहां करीब 300 मोबाइल फोन एक्टिव थे। समाचार एजेन्सी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ये बताया कि चार मार्च को एनटीआरओ ने ये रिपोर्ट जारी की।
आपको बता दें कि 26 फरवरी को भारत की एयरफोर्स ने 12 मिराज जेट विमानों के ज़रिए पाकिस्तान की एयर स्पेस में दाखिल हो बालाकोट के जैश-ए-मोहम्मद कैम्प पर एक हजार किलो के बम गिराए थे। भारत सरकार ने एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकवादियों की कोई आधिकारिक संख्या घोषित नहीं की है। एएनआई के सूत्र बताते हैं कि तकनीकी निगरानी में पता चला कि स्ट्राइक से पहले उस जगह पर 300 एक्टिव मोबाइल मौजूद थे। यहीं भारतीय एयरोफोर्स द्वारा हमला किया गया था।
बीकानेर बॉर्डर न्यूज : घुसपैठ की कोशिश नाकाम, लड़ाकू विमान ने यूएवी को मार गिराया