बीकानेर Abhayindia.com सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से स्वच्छता पखवाडे के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यक्रमों की शृंखला में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही महाविद्यालय परिसर तथा आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता का संदेश देते हुए जनचेतना रैली का भी आयोजन किया गया।
महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रभारी डॉ. श्यामा पुरोहित ने बताया कि प्लास्टिक के बैग किस प्रकार से भूमि, वायु और जल प्रदूषण को बढावा दे रहे है। प्लास्टिक एक नॉन बायोडिग्रेडेबल पदार्थ है। यह कई टुकडों में टूट जाता है और खराब होता है परन्तु मिट्टी में नहीं मिलता है जिससे पर्यावरण में सैकड़ों सालों तक बना रहता है। इसका निस्तारण करना बहुत ही कठिन है क्योंकि इसको जलाने पर भी कई प्रकार की जहरीली गैसें उत्पन्न होती है। इसलिए इसका उपचार यही है कि हम इसका उपयोग बंद कर कपडे के थैलों का उपयोग करें।
इसी कड़ी में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रीतेश व्यास ने बताया कि समय-समय पर सरकार एवं अन्य संस्थानों द्वारा भी प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने के लिए विभिन्न अभियान चालाए गए हैं। प्लास्टिक की थैलियों को जब्त कर नष्ट किया गया है। परन्तु इस समस्या का सही निस्तारण तब ही होगा जब हम स्वयं अपने द्वारा इन प्लास्टिक की थैलियों का अपने घर में उपयोग बंद करेंगे। हम स्वयं अपने आप से यह संकल्प लेंगे कि मैं प्लास्टिक का उपयोग किसी भी स्तर पर नहीं करूंगा और न ही करने दूंगा। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफ एवं छात्राओं द्वारा आस-पास की बस्तियों में जाकर जनचेतना रैली को सफल बनाने में पूर्ण योगदान दिया।