








जयपुर Abhayindia.com राजधानी जयपुर के बगरू क्षेत्र में स्कूल प्रधानाचार्य को धमकाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले के अनुसार, दहमीकलां के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में 11वीं कक्षा के एक छात्र को प्रधानाचार्य ने डांट लगाई तो उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर प्रधानाचार्य को धमकी दे डाली। यह मामला सामने आने के बाद स्कूल स्टाफ में एकबारगी हड़कंप सा मच गया। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को पाबंद कर दिया है।
मामले के अनुसार, स्कूल में सोमवार को दरवाजे पर बड़े–बड़े अक्षरों में अपशब्द लिखे हुए मिले। इसके बाद मंगलवार को प्रधानाचार्य के नाम धमकी भरा पत्र मिला जिसमें लिखा कि मैं सिरफिरा लड़का हूं, जरूरत पड़ने पर किसी से भी भिड़ सकता हूं। मैं दो दिन से साढ़े आठ से दस बजे तक आया था। पकड़ सको तो पकड़कर दिखाओ। जांच में पता चला कि स्कूल के ही छात्र ने यह हरकत की है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद बुधवार को विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे भी लगवा दिए गए हैं। बगरू पुलिस के अनुसार, स्कूल में डांट के बाद नाराज एक छात्र ने ऐसी हरकत की। छात्र को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर पाबंद किया गया है। लॉरेंस गैंग से जुड़ा मामला नहीं है। वहीं, प्रधानाचार्य बरखा सोनी ने कहा कि धमकी भरा पत्र भी मिला। बच्चों की सुरक्षा को लेकर खतरा का अंदेशा है। बगरू थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।





