जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में अब घर और संस्थाओं की छतों पर सौर ऊर्जा से बिजली का उत्पादन करना सस्ता हो गया है। भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा प्रदेश में 18 मेगावॉट क्षमता के सोलर रूफ टॉप सिस्टम स्थापित किये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। प्रदेश में विभिन्न क्षमताओं की रूफ टॉप प्रणालियों की स्थापना किये जाने के लिए राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड द्वारा आपूर्तिदाताओं का चयन किया गया है।
सोलर रूफ टॉप प्रणालियों की स्थापना के इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत 1 किलोवॉट से 500 किलोवॉट क्षमता के प्रोजेक्ट स्थापित करवा सकेंगे। रूफ टॉप प्रणाली की स्थापना पर भारत सरकार द्वारा 30 प्रतिशत राशि अनुदान के रूप में उपलब्ध कराई जावेगी तथा अनुदान का लाभ समस्त रिहायशी भवनोंए नॉन प्रोफिट संस्थानों यथा स्कूल, हॉस्टल, हॉस्पिटल आदि तथा गैर लाभकारी सामाजिक संस्थान यथा सामुदायिक भवन, ट्रस्ट, एनजीओ आदि को दिया जायेगा। इस योजना के अन्तर्गत राजकीय भवन एवं संस्थाएं, निजी वाणिज्यिक संस्थान तथा औद्योगिक क्षेत्र के भवन शामिल नहीं होंगे।
राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक बी. के. दोसी ने बताया कि यह सभी परियोजनाएं नैट मीटरिंग रेग्यूलेशन 2015 के अन्तर्गत लगाई जायेंगी। नैट मीटरिंग रेग्यूलेशन के अनुसार सोलर पॉवर प्लांट से उत्पादित अतिरिक्त ऊर्जा, जो ग्रिड में जायेगीए का भुगतान राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग द्वारा वित्तीय वर्ष में लागू की गई निर्धारित दरों पर डिस्कॉम्स द्वारा लाभार्थी को किया जायेगा।
नैट मीटरिंग रेग्यूलेशन के अनुसार इच्छुक लाभार्थी अपने कनेक्टेड एवं सेंक्शन्ड लोड का अधिकतम 80 प्रतिशत तक का रूफ टॉप सिस्टम लगवा सकता है। यदि लाभार्थी 1 किलोवॉट से 10 किलोवॉट तक का रूफ टॉप सिस्टम लगवाता है तो 37 हजार 555 रुपये प्रति किलोवॉट, 10 किलोवॉट एवं 50 किलोवॉट की कीमत 34 हजार 475 रुपये प्रति किलोवॉट एवं 50 किलोवॉट से 500 किलोवॉट की कीमत 32 हजार 760 रुपये प्रति किलोवॉट देय होगी। यह राशि 30 प्रतिशत अनुदान के उपरांत है। ये दरें पिछले वर्ष से लगभग 20 प्रतिशत कम है।
एक किलोवॉट क्षमता के रूफ टॉप सिस्टम से प्रतिदिन औसत लगभग 4 यूनिट बिजली का उत्पादन संभव होगा तथा प्रत्येक रूफ टॉप प्रणाली का 5 वर्ष तक रख-रखाव (Comprehensive Maintenance) सम्बन्धित Empanelled vendors द्वारा किया जावेगा। रूफटॉप योजना के म्उचंदमससमक अमदकवते की सूची एवं योजना के बारे में विस्तृत जानकारी निगम की वेबसाइट www.energy.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।