








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान के सरकारी स्कूलों में अब शिक्षक-शिक्षिकाएं मोबाइल का उपयोग नहीं कर पाएंगे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के इस आशय के एक बयान के बाद सरकारी शिक्षकों को तगड़ा झटका लगा है। दिलावर ने सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सरकारी स्कूलों में मोबाइल पूरी तरह बैन किया जाएगा।
दिलावर ने कहाकि मोबाइल फोन एक प्रकार की बीमारी है। स्कूल में शिक्षक शेयर मार्केट देखने में व्यस्त रहते है। स्कूलों में मोबाइल फोन को पूरी तरह बैन किया जाएगा। मोबाइल से छात्रों को पढ़ाई में नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि अब शिक्षकों स्कूल में मोबाइल फोन लाने की अनुमति नहीं होगी। अगर गलती से मोबाइल फोन लेकर आते है तो वह प्रिसिंपल को जमा करना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूल टाइम में पूजा करने या नमाज पढने पर भी कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा कि इमरजेंसी की स्थिति में प्रिंसिपल के पास फोन आएगा और वह शिक्षक को सूचना देगा। अगर किसी से बात करानी होगी तो कराएगा।





